उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः लंका थाना क्षेत्र में गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क - अवैध संपत्ति पर कार्रवाई

यूपी के वाराणसी जिले में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश के बाद लंका थाना क्षेत्र के रमना गांव में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गुरुचरण सिंह की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्तियों को कुर्क कर लिया. गुरुचरण सिंह मछली के अवैध कारोबार से काफी संपत्ति अर्जित की है.

गैंगस्टर एक्ट के तरहत कार्रवाई करने पहुंची पुलिस
गैंगस्टर एक्ट के तरहत कार्रवाई करने पहुंची पुलिस

By

Published : Sep 25, 2020, 2:55 PM IST

वाराणसीः जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश के बाद पुलिस ने लंका थाना क्षेत्र के रमना गांव में गैंगस्टर के आरोपी गुरुचरण सिंह द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति को कुर्की कर लिया. इस दौरान मौके पर मडुआडीह और लंका थाने की फोर्स मौके पर मौजूद रही. मामला अवैध मछली के कारोबार से अर्जित की गई प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल आरोपी जेल में बंद है.

गैंगस्टर एक्ट के तरहत कार्रवाई करने पहुंची पुलिस

प्रतिबंधित मछली मांगूर के कारोबार से कमाई गई अवैध संपत्ति को गुरुवार को कुर्की कर लिया गया. कार्रवाई करने पहुंची पुलिसन ने आरोपी की दो गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों में से एक पिकअप और दूसरी बाइक है. साथ ही अन्य और वस्तुओं की तलाश हो रही है. उसे भी बरामद कर जब्त किया जाएगा.

लंका इंस्पेक्टर रोहित यादव ने बताया जिला अधिकारी के आदेश पर गुरुचरण सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है. जो अभी जेल में बंद है. उसके द्वारा अवैध रूप से कमाए गई संपत्ति की जांच की जा रही है. जिलाधिकारी के आदेश पर जबकि कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details