वाराणसी: पीएम मोदी ने 2019 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था, तब यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी भी शुरू हो गई थी. इस क्रम में अब 15 नवंबर तक इस काम को पूरा करने के बाद जल्द ही कॉरिडोर को आने वाले भक्तों और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन विश्वनाथ धाम के तैयार होने के बाद एक तरफ जहां भक्तों को परिसर के अंदर बहुत ही सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वहीं विश्वनाथ धाम से ही पर्यटक बनारस के महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट और धर्म स्थलों पर भी जा सकेंगे.
पर्यटकों की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
दरअसल, जिला प्रशासन और मंदिर न्यास मिलकर यहां आने वाले भक्तों की सुविधाओं में इजाफा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. विश्वनाथ धाम परिसर के अंदर जहां भक्तों को बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है. वहीं काशी धाम से ही भक्त बनारस के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. इसे लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और काशी के अलग-अलग हिस्से में भी घूमना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव की वजह से लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसलिए विश्वनाथ धाम के अंदर ही भक्तों को अलग-अलग जगहों के टूर पैकेज भी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.