वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. काशी अपने अलग-अलग रंगों की वजह से देशी-विदेशी पर्यटकों को खींचने में हमेशा से कामयाब रहा है, जिसकी वजह से पर्यटन विभाग हमेशा खुश रहता है. यही वजह है कि अब पर्यटकों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग काशी में कुछ ऐसे नए प्रयोग करने जा रहा है, जो प्राइवेट सेक्टर को टक्कर देने के लिए बड़ा कदम साबित होगा.
इस नए प्रोजेक्ट के तहत काशी में अब पर्यटन विभाग अपने क्रूज चलाने की तैयारी में है, जिसके लिए 2 नए क्रूज दिसंबर माह के अंत तक आ जाएंगे. पर्यटन विभाग की तरफ से उन्हें देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए गंगा में उतारा जाएगा.
इस वजह से काशी में पर्यटन विभाग उतारेगा अपना क्रूज
दरअसल, देव दीपावली समेत कई अन्य त्योहारों पर देशी और विदेशी पर्यटकों का काशी आकर गंगा में घूमने का प्लान पर्यटन विभाग के लिए अब बड़ी प्लानिंग का काम कर रहा है. वाराणसी आने वाला हर सैलानी गंगा में सैर जरूर करना चाहता है. यही वजह है कि पर्यटन विभाग बनारस में अपने क्रूज चलाने की तैयारी में है.