उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर निकलने वालों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग - corona hotspot in varanasi

लॉकडाउन चरण तीन को लेकर वाराणसी में पुलिस ने मुस्तैदी बड़ा दी है. इसी के मद्देनजर दशाश्वमेध पुलिस ने बुधवार को थर्मल स्क्रीनिंग अभियान चलाया और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी.

वाराणसी पुलिस ने चलाया थर्मल स्क्रीनिंग अभियान.
वाराणसी पुलिस ने चलाया थर्मल स्क्रीनिंग अभियान.

By

Published : May 7, 2020, 11:49 AM IST

वाराणसी: कोरोना को लेकर पुलिस ने जिले में मुस्तैदी बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर दशाश्वमेध पुलिस ने थर्मल स्क्रीनिंग अभियान चलाया है, जिसके तहत आने-जाने वाले लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को बेवजह घर से न निकलने की नसीहत दी जा रही है.

वाराणसी पुलिस ने चलाया थर्मल स्क्रीनिंग अभियान.

दरसअल, मदनपुरा कोरोना हॉटस्पॉट मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. लॉकडाउन चरण तीन में मिली छूट के बाद पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसी के तहत पुलिस ने मदनपुरा के जाने वाले रास्तों के अलावा हॉटस्पॉट के आसापास की गलियों में घूम-घूम कर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.

पुलिस टीम ने बिना मास्क के बेवजह घरों के बाहर घूम रहे लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी. पुलिस का कहना है कि यह बेहद जरूरी हो गया है कि इस दौर में सब सुरक्षित रहें. इसलिए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उनकी जांच कराने के लिए मेडिकल टीम को बुलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: आंधी-तूफान के बाद गिरी आकाशीय बिजली, धू-धू कर जलने लगा पेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details