उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे - police news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

टप्पेबाज गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे.

By

Published : Oct 21, 2019, 9:28 PM IST

वाराणसी:जिले में लक्सा थाना क्षेत्र के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई घटनाओं को अंजाम दे चुके टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से टप्पेबाज घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, वह बेहद ही आश्चर्यजनक है. यह लोग जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया करते थे वहां पर या तो पैसे पहले से फेंक देते थे या फिर डीजल या पेट्रोल वहां पर गिरा देते थे. ताकि लोगों का ध्यान भंग करके उनके पास के पैसों को उड़ा सके.

टप्पेबाज गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे.

आसपास के जिलों में कई घटनाओं को दिये हैं अंजाम
पुलिस का कहना यह भी है कि इनके गिरोह ने आसपास के जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. अभी पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ जारी है पूछताछ के बाद अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. कई जगहों पर दबिश जारी है और इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.


इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर से व्यापारी का 80 हजार ले उड़ा टप्पेबाज

अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जा रही है. गिरफ्तार सदस्य ने पूछताछ में कई घटनाओं को कबूला है. वहीं अन्य घटना में शामिल अभियुक्तों को पुलिस खोज रही है.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details