वाराणसी:बनारस रेल इंजन कारखाना (Banaras Rail Engine Factory) में सबसे शक्तिशाली 12 हजार एचपी विद्युत रेल इंजन (hp electric rail engine Tender) निर्माण के लिए 14 अक्टूबर को टेंडर जारी होगा, जिसमें कई विदेशी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इसके लिए बरेका की ओर से जिला प्रशासन को बकायदा पत्र भी भेजा जा चुका है.
यह पहला मौका है जब बनारस रेल इंजन कारखाना में सबसे शक्तिशाली 12 हजार अश्वशक्ति के इंजन का निर्माण होने जा रहा है, जो अब तक का सबसे अत्याधुनिक तकनीक से बनने वाला इंजन होगा. इस इंजन की खासियत यह होगी कि इसका संचालन व मेंटीनेंस में बेहद आसानी होगा. पहले इसके निर्माण को लेकर के टेंडर 28 सितंबर को जारी होने वाला था, लेकिन अब ये टेंडर 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.
टेंडर कंपनी कर्मचारियों को देगी ट्रेनिंग
इस बारे में बरेका के उप महाप्रबंधक विजय ने बताया कि रूस, जर्मनी व फ्रांस की अलग-अलग विदेशी कंपनियों ने टेंडर प्रकिया शुरू होने से पहले परिसर का दौरा कर लिया है. अब टेंडर के उपरांत जिस भी कंपनी को कार्य आवंटन किया जाएगा.उस कंपनी के जरिए बरेका के इंजीनियर को बकायदा ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 2 साल के प्रशिक्षण के बाद बरेका कर्मचारियों के द्वारा नई अत्याधुनिक तकनीक से इंजन को तैयार किया जाएगा.
800 इंजन बनाने का लक्ष्य
गौरतलब हो कि बरेका ने बीते 10 सालों में कुल 800 इंजन बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए एक प्लान भी तैयार किया गया है, जिनमें से 2023-24 में 5 इंजन बनाए जाएंगे. इसके बाद दूसरे साल 35 फिर 60 इंजन बनाए जाएंगे. आगे चलकर प्रतिवर्ष 100 इंजन बनाए जाएंगे. इसके लिए टेंडर कंपनी के स्मार्ट ट्रेनर और तकनीक का सहयोग लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये जाम, बुलंदशहर से शताब्दी ट्रेन से भेजे गए यात्री