उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने किया नामांकन - तेज बहादुर

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. तेज बहादुर को आम आदमी पार्टी समर्थन कर रही है. तेज बहादुर वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने किया नामांकन

By

Published : Apr 24, 2019, 3:23 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद आज बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. तेज बहादुर को आम आदमी पार्टी समर्थन कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा लेने के लिए दान पेटी भी साथ रखी थी.

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने किया नामांकन
  • तेज बहादुर ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं है.
  • इसलिए वह दानपेटी साथ लेकर चल रहे हैं और लोगों से एक वोट एक नोट की अपील कर रहे हैं.
  • सेना में खराब खाने को लेकर उन्होंने आवाज उठाई थी. उन्हें सेना से निकाल दिया गया था.
  • इनका कहना है कि पीएम मोदी नकली चौकीदार हैं और जवान वास्तव में असली चौकीदार हैं.


अगर खुद से चंदा मांगा जा रहा है और लोग मन से दे रहे हैं तो यह आचार संहिता उल्लंघन में नहीं आता है.
-एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह

इस मौके पर बड़ी संख्या में पंजाब हरियाणा से आए लोग भी तेज बहादुर के साथ पैदल कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे और लोगों से चंदा लेते हुए तेज बहादुर नामांकन स्थल तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details