टेक्नेक्स कार्यक्रम का हुआ समापन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने किया संबोधित
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी विभाग द्वारा आयोजित Technex '21 कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ. इस दौरान भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने छात्रों को संबोधित किया.
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी विभाग द्वारा Technex '21 कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी बात ऑनलाइन माध्यम से सबके सामने रखी. भारत के 45 वें मुख्य न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा अपने सराहनीय ऐतिहासिक निर्णयों के लिए जाने जाते हैं. दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम में दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के महत्व और कानून व्यवस्था के महत्व के बारे बताया.
"Technex '21" कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भाी हिस्सा लिया. उन्होंने देश के विकास और विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका के बारे में बात किया. उन्होंने उन अग्रणी पेटेंटों के बारे में भी बताया जो भारत से उत्पन्न हुए है. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा विभिन्न देशों में covid-19 टीकाकरण की आपूर्ति की प्रशंसा दुनिया भर में की गई थी. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के संबोधन के बाद समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ.