वाराणसी:लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत गुजरात के राजकोट से 1200 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां मेडिकल चेकअप कराने के बाद इन्हें सरकारी बसों के माध्यम से घर भेजने की व्यवस्था की गई.
1200 श्रमिकों को लेकर गुजरात के राजकोट से वाराणसी पहुंची स्पेशल ट्रेन - varanasi latest news
लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों स्पेशल ट्रेन से अपने-अपने राज्य पहुंच रहे हैं. इसके तहत स्पेशल ट्रेन गुजरात के राजकोट से 1200 श्रमिकों को लेकर वाराणसी पहुंची.
एडीएम सिटी विनय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी श्रमिक अन्य राज्यों से आ रहे हैं. स्टेशन पर उतरने के बाद सबसे पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण और मेडिकल काउंसलिंग कराई गई. इस दौरान उनको एक पर्चा भी दिया जा रहा है, जिसमें उनको बताया जा रहा है कि उनको क्या करना है और क्या नहीं करना है.
सभी श्रमिकों के घर जाने की व्यवस्था रोडवेज की बसों के माध्यम से की जा रही है, जिससे कि वे लोग सकुशल अपने घरों तक पहुंच सकें. इसके साथ ही श्रम विभाग के द्वारा भी डाटा कलेक्ट किया जा रहा है और दूसरे जनपदों के मजदूरों के अधिकारियों के साथ टाइअप करके उनकी सूचना वहां दी जा रही है.
इसे भी पढे़ें-22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी, वेटिंग टिकट भी ले सकेंगे यात्री