वाराणसी: जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर में लालमन पटेल ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता रामलाल पटेल की हत्या करा दी. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर बेटे को गिरफ्तार किया था.
वाराणसी: सुपारी देकर पिता की हत्या कराने वाला बेटा गिरफ्तार - वाराणसी क्राइम समाचार
यूपी में वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव में एक बेटे ने संपत्ति के लिए अपने पिता की हत्या करा दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए हत्यारोपी
जिसके बाद खुलासा हुआ कि बेटे ने ही पिता की हत्या कराई थी. बेटे ने मिथिलेश यादव को सुपारी देकर पिता की हत्या कराई थी.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि संपत्ति को लेकर बेटे ने शूटरों को सुपारी देकर पिता की हत्या कराई थी. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.