वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब लोगों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई सारी स्मार्ट सुविधाएं मिल रही हैं. इसके तहत अब काशीवासियों को स्मार्ट फैसिलिटी सेंटर की सौगात मिली है. वाराणसी में 11 जगह पर स्मार्ट सिटी सेंटर बनाए जाएंगे, जहां लोगों को वाई-फाई की सुविधा समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी.
स्मार्ट सिटी के तहत वाराणसी में कई सारे प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. इसी में से एक प्रोजेक्ट एसपीएफसी सेंटर का भी है, जहां पर आमजन की सुविधाओं को देखते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें मोबाइल चार्जर, वाईफाई, स्वच्छ पेयजल, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, कन्वेंशन सेंटर, बैठने के लिए स्थान आदि उपलब्ध रहेंगे. इस बाबत मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि आमजन की सहूलियत को देखते हुए वाराणसी जनपद में फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार करने वाले आम जन को काफी सहूलियत मिलेगी.