उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: ईद की खरीददारी पर लॉकडाउन की मार, बाजारों में पसरा सन्नाटा

कोरोना का असर अब त्योहारों पर भी दिखने लगा है. कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इसके तहत बाजारों में सन्नाटा पसरा है. लोग ईद की खरीददीरी करने के बजाय अपने-अपने घरों में कैद हैं.

ईद की खरीददारी पर लॉकडाउन की मार
ईद की खरीददारी पर लॉकडाउन की मार

By

Published : Apr 29, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:21 PM IST

वाराणसी:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में भी सतर्कता दिखने लगी है. शहर में शॉपिंग मॉल से लेकर बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. रमजान के महीने में जिन बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, आज उन बाजारों में सन्नाटा है. दुकानें बंद हैं और ग्राहक भी गायब हैं.

जानकारी देते दुकानदार.

बाजारों में पसरा सन्नाटा
रमजान में सभी बाजार सजते हैं, लेकिन वाराणसी की दाल मंडी की भीड़ अपने आप में अनोखी होती है, लेकिन कोरोना की मार के कारण सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं. इस बार यह मार्केट ग्राहकों का इंतजार कर रही है तो वहीं ग्राहक भी इस मार्केट के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

कारोबार प्रभावित
व्यापारियों का कहना है कि बाजार में सन्नाटा होने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. सरकार से घटते व्यापार के कारण मार्च में जमा होने वाले रिटर्न को अगले माह तक विस्तारित किए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

वहीं दुकानदार मो. ताज ने बताया कि नुकसान तो काफी हो रहा है, लेकिन सरकार ने लॉकडाउन का फैसला सबके हित में लिया है तो हम उसका समर्थन करते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही यह महामारी खत्म हो जाएगी और सभी लोग गले मिलकर के ईद और दीवाली मनाएंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी का होगा क्लीनिकल ट्रायल, ICMR करेगी निगरानी

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details