वाराणसी:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में भी सतर्कता दिखने लगी है. शहर में शॉपिंग मॉल से लेकर बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. रमजान के महीने में जिन बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, आज उन बाजारों में सन्नाटा है. दुकानें बंद हैं और ग्राहक भी गायब हैं.
बाजारों में पसरा सन्नाटा
रमजान में सभी बाजार सजते हैं, लेकिन वाराणसी की दाल मंडी की भीड़ अपने आप में अनोखी होती है, लेकिन कोरोना की मार के कारण सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं. इस बार यह मार्केट ग्राहकों का इंतजार कर रही है तो वहीं ग्राहक भी इस मार्केट के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.