वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी अपराधी रोशन गुप्ता ऊर्फ बाबू उर्फ किट्टू घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अपराधी किट्टू ढेर - वाराणसी हिंदी समाचार
वाराणसी में एक लाख का इनामी अपराधी रोशन गुप्ता ऊर्फ बाबू उर्फ किट्टू पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मारा गया.
जानकारी के मुताबिक, जैतपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी अपराधी रोशन गुप्ता ऊर्फ बाबू उर्फ किट्टू घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मुठभेड़ में इनामी बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 30 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, एक पैशन मोटरसाइकिल आदि बरामद हुआ. अपराधी के कब्जे से किट्टू बड़ी पियरी वाराणसी के बड़ी पियरी इलाके का रहने वाला था. किट्टू ने 15 नवम्बर को सराफा व्यवसायी से तमंचा सटाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जिसका वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
रोशन गुप्ता ऊर्फ बाबू उर्फ किट्टू के खिलाफ जनपद वाराणसी और गाजीपुर के विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन मुकदमा दर्ज है. वाराणसी एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल टीम को शासन की तरफ से 2 लाख के इनाम से पुरस्कृत करने के घोषणा की गई है.