वाराणसी : पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमांइड की मौत के बाद शहीद रमेश यादव के पिता ने कहा कि मैं सेना के पराक्रम से बेहद खुश हूं. शहीद के पिता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे पाकिस्तान को ही बम से उड़ा देना चाहिए. यही नहीं इस तरह के काम करने वालों को जिंदा रहने का हक नहीं है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में दो आतंकियों को सेना ने मौत के घाट भी उतार दिया है. सेना ने यह भी बताया कि यही आतंकवादी पुलवामा में हुए बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड थे, जिसमें CRPF के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.
वहीं जब आतंकवादियों के मारे जाने की खबर शहीद रमेश यादव के पिता को पता चली तो उन्होंने कहा कि मैं सेना के पराक्रम से मैं बेहद खुश हूं. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि पूरे पाकिस्तान को ही बम से उड़ा देना चाहिए. तभी भारत के लोगों का गुस्सा शांत हो पाएगा.