उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान: 346 यात्री पकड़े गए, 2 लाख से ज्यादा वसूला गया जुर्माना - टिकट चेकिंग अभियान

बनारस में रेलवे ने चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान. 346 यात्री पकड़े गए, 2 लाख से ज्यादा वसूला गया जुर्माना. टिकट जाँच अभियान के दौरान खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

railway checking campaign
ticket checking campaign

By

Published : Jan 29, 2022, 9:45 AM IST

वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में बनारस-मऊ रेल खण्ड को आधार बनाकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-सूरत ताप्तिगंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक काशी दादर एक्सप्रेस,लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस, बनारस–गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,शाहगंज-बलिया, बलिया-शाहगंज,मऊ- प्रयागराज एवं बनारस-भटनी आदि सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई .



इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ 16 टिकट निरीक्षकों एवं रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 346 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में रु 222310( दो लाख बाईस हजार तीन सौ छियालीस रूपये) की वसूली की गई. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

यह भी पढ़े:रोड नहीं बनीं, अब राजनीतिक दलों को आगामी विधानसभा चुनाव में सिखाएंगे सबक'


वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान रखे. मास्क लगायें,कोरोना नियमों का पालन करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details