वाराणसी: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को कर्मचारियों ने मांगो को लेकर कैण्ट स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, रेलवे ने रनिंग कर्मचारियों(लोको पायलट एवं गार्ड) को बक्से की जगह ट्राली बैग उपलब्ध कराए हैं, जिसके विरोध में कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया.
रनिंग स्टाफ ने ट्राली बैग सिस्टम का किया विरोध, रखी ये मांग - ट्रॉली बैग सिस्टम का विरोध
वाराणसी में रनिंग कर्मचारियों (लोको पायलट एवं गार्ड) को बक्से के स्थान पर दिए जा रहे ट्रॉली बैग के विरोध में प्रदर्शन हुआ. एन ई रेलवे मजदूर यूनियन ने मंडल कार्यालय पर बक्से टूल बॉक्स को बहाल करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं-रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
ट्राली बैग स्वीकार्य नहीं
मंडल संगठन मंत्री राना राकेश रंजन ने कहा कि रेलवे ने लोको रनिंग स्टॉफ और गार्ड को दिए जाने वाले बाक्स(टूल बॉक्स) को खत्म कर ट्राली बैग देने का फरमान जारी किया है. उन्होंने कहा कि लाइन बॉक्स के स्थान पर ट्रॉली बैग दिए जाने से रनिंग कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. जैसे-ड्यूटी पर जाते समय इनके अपने बैग में व्यक्तिगत उपयोगी सामान के अतिरिक्त टूल किट आदि समान रहता है. ट्रॉली बैग एवं व्यक्तिगत सामान दोनों को एक साथ ले जाना संभव नहीं है. इससे रनिंग स्टाफ को तमाम तरह की समस्याएं आएंगी. हमें ट्राली बैग किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. बक्शे टूल बॉक्स को बहाल किया जाए. अन्यथा आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के निर्देशानुसार जो भी आगे के कदम होंगे हम वो उठाने को बाध्य होंगे.