वाराणसी: अब रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-पास और ई-पीटीओ का लाभ मिलेगा. रेल कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए IRCTC ने घर बैठे ही ऑनलाइन रिजर्वेशन का सिस्टम लागू किया है. इसके माध्यम से कर्मचारी मोबाइल से टिकट बुक करा सकेंगे. वर्तमान में रेल कर्मचारियों को पास सेक्शन के द्वारा पेपर वाले पास जारी होते हैं और वह इसी माध्यम से रिजर्वेशन और बुकिंग करते हैं.
अब रेलवे के कर्मचारियों को भी मिलेगा ई-पास और ऑनलाइन रिजर्वेशन का लाभ - ई-पास
रेलवे अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-पास और ई-पीटीओ का लाभ देगा. अब रेलवे के कर्मचारी घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे. जिसके बाद उन्हें ई-पास दिया जाएगा.
पेपरलेस होगी व्यवस्था
रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को रिजर्वेशन कराने के लिए बुकिंग क्लर्क और सुपरवाइजर को भी माथापच्ची करनी पड़ती है. ऐसे में इन दिक्क्तों को दूर करने के लिए अब ई-पास और ई-पीटीओ लागू होने से पूरी व्यवस्था पेपरलेस होगी. अब रेलवे के लोग भी घर बैठे आमलोगों की तरह घर बैठे टिकट का आरक्षण करा सकेंगे. बता दें कि साल भर में रेलकर्मियों को 4 पीटीओ मिलता है. इसके माध्यम से रेलकर्मियों को एक तिहाई किराये पर रेलवे में यात्रा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 5 साल से कम सेवाकाल वाले कर्मियों को एक सुविधा पास और 4 पीटीओ की सुविधा भी दी गयी है. ऐसे में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के लिए कई महीनों से मंडल स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ई-पास और ई-पीटीओ की सुविधा मिलने के बाद जहां एक ओर रेलकर्मियों को सहूलियत होगी वहीं सारी व्यवस्थाएं पेपरलेस हो जायेंगी.