वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने समय का उपयोग दूसरे विकास के लिए कर रहे हैं. दरअसल, ऐसा ही एक घर वाराणसी में हैं. जो इस 21 दिन के लॉकडाउन का सदुपयोग कर, घर बैठे दूसरे को शिक्षा दे रहे है. साथ ही अपनी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा दे रहा है.
बनारस की संस्कृति और कला के लिए समर्पित यह परिवार लॉकडाउन में बैठकर कलाकृतियां बना रहा है. इस दौरान भारतीय, वैस्टर्न कल्चर को एक साथ प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें सांस्कृतिक नृत्य, पेंटिंग, गिटार बजाया जा रहा है और इन्हें ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों को सिखाया जा रहा है.
लॉकडाउन का करें सदुपयोग
कलाकार मानती शर्मा ने बताया कि वो कोरोना के भय से मुक्त अपनी रचनात्मकता से स्वस्थ दुनिया में सुखद महसूस कर रही हैं. वो इस समय का सदुपयोग कर, पेटिंग, सिंगिग के साथ-साथ डांस कर रही हैं और दूसरे को भी सीखा रही हैं.