वाराणसी:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अपने अंतिम चरणों में है. तमाम राजनीतिक पार्टियों की नजर अब पूर्वांचल पर है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तमाम पार्टी के बड़े लीडर जनसभा कर रहे हैं.
प्रियंका ने बनारस घराने के गायन, वादन और कथक की तीन पीठों पर नवाया सिर
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आई हैं. प्रियंका गांधी बनारस में गुरुवार को बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं. प्रियंका गांधी ने महान संत कबीर के दर पर मत्था टेका और आश्रम में कुछ देर गुजारा.
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी भी तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आई हैं. प्रियंका गांधी बनारस में गुरुवार को बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं. प्रियंका गांधी ने महान संत कबीर के दर पर मत्था टेका और आश्रम में कुछ देर गुजारा. वहां के अनुयायियों से बात की और कबीर के बारे में जाना. सुबह उन्होंने बिल्कुल सादे और अनौपचारिक रुप से कबीरमठ-स्थित कबीर के पालनहार माता-पिता नीरू-नीमा की समाधि का दर्शन किया.
यह भी पढ़ें :अखिलेश-ममता की रैली के पहले वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, देखें वीडियो