वाराणसी : प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन से पहले उनके काशी विश्वनाथ मंदिर जाने को लेकर कुछ वकीलों द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में प्रियंका को ईसाई बताकर विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश न दिए जाने की अपील की गई है. वहीं इस पत्र के बाद कांग्रेस इसे सीधे-सीधे साजिश करार दे रही है.
वकीलों ने की प्रियंका को विश्वनाथ मंदिर जाने से रोकने की मांग, अजय राय ने बताया आरएसएस की साजिश - कांग्रेस
प्रियंका गांधी बुधवार को वाराणसी के दौरे पर आ रही हैं. इससे पहले एक स्थानीय वकील ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रियंका गांधी वाड्रा को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने से रोकने के लिए कहा है. वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने पत्र लिखने वाले वकील को आरएसएस का बताया है.
कांग्रेस का कहना है कि इस पूरी साजिश के पीछे आरएसएस का हाथ है. कांग्रेस नेता अजय राय ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब आरएसएस के लोगों का किया हुआ है. दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को वाराणसी दौरे पर आएंगी. यहां के दौरे पर आ रहीं प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी. अपने इस कार्यक्रम के तहत प्रियंका गांधी काशी के लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं. वहीं इससे पहले ही एक वकील द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को लेटर देकर उन्हें विश्वनाथ मंदिर में दर्शन न करने देने की अपील की गई है.
सीएम योगी को पत्र लिखने वाले वकील का कहना था कि प्रियंका गांधी वाड्रा धर्म से ईसाई हैं और उनका धार्मिक स्थान चर्च है और हिंदू धर्म में ईसाई धर्म के लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है. इसी को देखते हुए उनको विश्वनाथ मंदिर न जाने दिया जाए. फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर तो कोई एक्शन या कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने इस पूरी हरकत के पीछे आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के लोगों का हाथ बताया है.