उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या हिन्दुत्व कार्ड के बल पर PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगीं प्रियंका गांधी ?

प्रियंका गांधी की प्रयागराज से वाराणसी तक की गई गंगा यात्रा के बाद यह सवाल उठने लगे है कि क्या प्रियंका गांधी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि उन्होंने इसका हिंट रायबरेली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था.

सभा को संबोधित करती प्रियंका गांधी

By

Published : Mar 29, 2019, 10:31 PM IST

वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिस तरह से लोकसभा चुनाव को लेकरप्रदेश मेंप्रचार करपसीना बहा रही हैं, उससे यही उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव मेंकांग्रेसकुछ अलग कर दिखाएगी. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी वाराणसी लोकसभा सीट से ताल ठोक सकती हैं. इसका हिंट भी उन्होंने रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं कोदिया है.

प्रियंका गांधी ने बीते दिनों पूर्वांचल दौरे पर प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा यात्रा कर मां विंध्यवासिनी देवीके साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार मेंमाथा टेका था. उसके बाद से प्रियंकाहिंदुत्व कार्ड के बल परपूर्वांचल पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई हैं.2014 लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेजिस तरीके से हिंदुत्व कार्ड खेलकर हिंदू वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया है.उसकी बानगीराहुल गांधी कीमंदिर यात्राओं के दौरान भी दिखी है.

जानकारी देते संवाददाता

कुछ इसी तरह प्रियंका गांधी ने जब अपनी गंगा यात्रा के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद माथे पर चंदन का टीका और गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर खामोश रहते हुए हिंदुत्व का कार्ड खेलने का प्रयास किया, उसके बाद यहसवाल उठने लगा है किक्याप्रियंका वाराणसी से पीएम मोदी को हिन्दुत्वकार्ड के बलचुनौती देने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि खुद रायबरेली में प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यह हिंट दिया है कि वह वाराणसीसे चुनाव लड़ सकती है.

वाराणसी यात्रा के दौरानप्रियंका गांधी ने हिंदू मतदाताओंको अपनी तरफ आकर्षित करने का भी प्रयास किया था.वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओंकी संख्या लगभग तीन लाख है, लेकिन वहीं यदि हिंदू मतदाताओंकी बात की जाए तो सिर्फ ब्राह्मणों मतदाताओं की संख्या ढाई लाख, वैश्य मतदाताओं की संख्यालगभग तीन लाख पच्चीस हजार और राजपूत मतदाता90 हजारहैं. प्रियंका गांधी हिंदू मतदाताओंको लुभाकर अपनी हिंदुत्ववादी छवि के बल पर वाराणसीसे दिल्ली का सफर करने की तैयारी करके बनारस पहुंची थी और अब यहांसे चुनाव लड़ने की तैयारी कर उन्होंने एक बार फिर से हिंदुत्वकार्ड के बल पर 2019 चुनाव में पीएम मोदी को मात देने की कोशिश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details