उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा आज, पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ तीन दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे पहली बार काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे. राष्ट्रपति का यह निजी दौरा है, इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 12, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 3:08 AM IST

वाराणसी:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश में उनका यह दौरा निजी और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर है. वाराणसी में 13 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम लगभग चार बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह वाराणसी में गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. जिसे लेकर गंगा घाट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं और नियमित गंगा आरती करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की तरफ से पूरे घाट को भव्य रूप से सजाया जा रहा है.

गंगा आरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति.

13 मार्च की आरती में शामिल होंगे रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार परिवार के साथ काशी आ रहे हैं. काशी आगमन पर उनके पूरे परिवार को इस धार्मिक नगरी की भव्य आरती से रूबरू कराने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि काशी की गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कि 13 मार्च को नित्य होने वाली सांध्य कालीन आरती में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पूरे गंगा आरती वाले घाट को माला फूल और रोशनी से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही घाट पर दिए जलाए जाएंगे. नियमित होने वाली गंगा आरती में सात अर्चक की जगह नौ अर्चक शामिल होंगे. उनके पीछे रिद्धि सिद्धि देव कन्याओं के रूप में मौजूद रहेंगी. कुल अट्ठारह युवतियों को रिद्धि सिद्धि के रूप में हर अर्चक के पीछे दो की संख्या में रखा जाएगा.

गंगा पूजन भी करेंगे राष्ट्रपति
भव्य गंगा आरती की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार के साथ गंगा पूजन भी करेंगे. गंगा पूजन को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को गंगा सेवा निधि में मौजूद लगभग 40 से ज्यादा सदस्यों से लेकर गंगा आरती करने वाले अर्चक और अन्य लोगों का कोविड टेस्ट भी संपन्न कराया गया है, ताकि कहीं से कोई दिक्कत परेशानी पैदा न हो.

Last Updated : Mar 13, 2021, 3:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details