वाराणसी :काशी के गंगा घाटों पर विवादित पोस्टर चस्पा करने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में विहिप महानगर मंत्री राजन गुप्ता व बजरंगदल महानगर संयोजक निखिल त्रिपाठी 'रुद्र' को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद भी कराया गया.
दरअसल, शहर के गंगाघाट किनारे विहिप व बजरंगदल के बैनर तले एक विवादित पोस्टर प्रमुख घाटों पर चस्पा किया गया था. इन पोस्टरों में गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात लिखी गई थी.
यह भी पढ़ें :निर्वाचन आयोग के पुनर्निरीक्षण अभियान का असर, वाराणसी में मजबूत हुआ जनता का अधिकार
शहरभर में विरोध के स्वर मुखर होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने दोनों पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर कमिश्नरेट न्यायालय में पेश किया गया. यहां दोनों पदाधिकारियों को पांच लाख के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है.
वहीं, विहिप नेताओं की गिरफ्तारी की भनक लगते ही कमिश्नरेट न्यायालय के बाहर भारी तादाद में समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. समर्थक हंगामा न करें, इसके लिए कई थानों की पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन के बाहर तैनात किया गया था.