उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देसी तमंचे और कारतूस के साथ तीन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने हथियार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी के रुपये भी बरामद किये गये हैं.

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 10:25 PM IST

वाराणसी :अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी के शिवपुर थाने की पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरों के कब्जे से 01 देसी तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा, चोरी की एलईडी टीवी, साड़ी, बेड शीट, चोरी करने का सामान और 800 रुपये नकद बरामद किए.


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नटिनियादाई मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मीरापुर बसही स्थित एक बन्द मकान के कमरे से एलईडी टीवी, साड़ी, बेड शीट व आलमारी तोड़कर 2500 रूपये चोरी किए थे. पैसे को चोरों ने आपस में बांट लिया था. 800 रूपये जो चोरों के पास से बरामद हुए हैं वह भी चोरी के ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details