वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के देव दीपावली पर यानि 30 नवंबर को आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां देव दीपावली का पहला दीप राजघाट पर जलाएंगे. इसके लिए वहां एक भव्य मंच बनाया जा रहा है. इस दीपक के जलने के बाद काशी में तमाम घाटों पर कुल 15 लाख दिए जलाए जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गंगा विहार कर घाटों के नजारों का लुत्फ़ उठाएंगे.
काशीवासियों को पीएम करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहला दीप जलाने के बाद काशीवासियों के लिए एक संबोधन करेंगे. हालांकि इस दौरान यहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी. लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र से हर घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनाई देगी. साथ ही प्रमुख घाटों पर एलईडी स्क्रीन से सजीव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही देव दीपावली पर पर्यटन विभाग की ओर से चेतसिंह किला पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है. यहां पर इसके लिए जेटी बनाई जा रही है.
राजघाट से संत रविदास घाट तक नौका विहार करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी राजघाट से लेकर के रविदास घाट तक नौका विहार के माध्यम से काशी के घाटों के अद्भुत नजारे को देखेंगे. इसके बाद संत रविदास मार्ग से सड़क मार्ग द्वारा ट्रामा सेंटर होते हुए लंका, सुंदरपुर, बरेका, मंडुआडीह, लहरतारा, चौकाघाट, पांडेपुर, आशापुर होते हुए सारनाथ जाएंगे. यहां वह सारनाथ रिंग रोड होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे.
डुमरी हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे पीएम
पीएम मोदी मिर्जामुराद के खजूरी गांव में जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से डुमरी पहुंचेंगे. यहां अवधूत भगवान राम घाट से नाव पर सवार होकर राजघाट जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. इसी क्रम में डोमरी से लेकर रामनगर किला तक सुरक्षा की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी गई है. यहां लगभग 600 पीआरडी के जवान सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे.