उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में शिव–शक्ति संगम से होगा पीएम मोदी का स्वागत, कारीगरों ने तैयार किया अनोखा तोहफा

पीएम मोदी (PM Modi artisan unique gift) आज से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उनके आगमन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में पीएम का स्वागत खास तरह के तोहफे से किया जाएगा.

काशी में खास तोहफे से होगा पीएम का स्वागत.
काशी में खास तोहफे से होगा पीएम का स्वागत.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 12:05 PM IST

काशी में खास तोहफे से होगा पीएम का स्वागत.

वाराणसी :पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे. वह कई योजनाओं की सौगात देने के साथ काशी तमिल संगमम पार्ट 2 का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ एक विशेष भेंट के जरिए करेंगे. यह काष्ठ कला से तैयार एक खूबसूरत उपहार होगा. कारीगरों ने खास तौर पर इसे पीएम के लिए बनाया है. इस उपहार के जरिए जहां एक ओर उत्तर और दक्षिण के संगम की खूबसूरत झांकी दिखेगी तो वहीं दूसरी ओर काशी के कारीगरों की अद्भुत कारीगरी भी नजर आएगी.

पीएम मोदी आज करीब शाम 5:00 बजे नमो घाट पर पहुंचेंगे. यहां वह काशी तमिल संगमम पार्ट टू का आगाज करेंगे और एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को सार्थक बनाएंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें एक विशेष भेंट देंगे. इस भेंट को काशी के काष्ठ कला कारीगरों ने तैयार किया है. इस भेंट की बात करें तो यह एक प्रकार का मोमेंटो है. इसमें शिव शक्ति का संगम तैयार किया गया है.

शिव शक्ति के उपहार से होगा पीएम मोदी का स्वागत :कारीगरों ने मोमेंटो पर विश्वनाथ धाम और मीनाक्षी टेंपल के शिखर को खूबसूरत तरीके से उकेरा है. इसे तैयार करने वाले कारीगर बताते हैं कि, लगभग 10 दिनों में इस मोमेंटो को तैयार किया गया है. सबसे पहले लकड़ी के एक बॉक्स का बेस बनाया गया है, जिसमें ऊपर एक तरफ बाबा विश्वनाथ के गोल्डन शिखर, दूसरी तरफ दक्षिण के मिनाक्षी टेंपल के शिखर को एक साथ रखा गया है. लकड़ी के बने बॉक्स पर सामने की तरफ काशी तमिल संगमम अंग्रेजी और तमिल भाषा में लिखा गया है. कारीगरों ने कहा कि, हमें बेहद खुशी मिलती है कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो काशी के कारीगरी से जुड़ी हुई वस्तुएं उन्हें उपहार स्वरूप दी जाती हैं. इस बार भी उनके लिए हम सभी ने यह खास तोहफा तैयार किया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी द्वारा पीएम मोदी को भेंट दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने हस्तशिल्प कलाओं को दी नई पहचान :गौरतलब हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की योजनाओं ने काशी के हस्तकला कारीगरी को संजीवनी दी है. सीएम योगी और पीएम मोदी इन कलाओं की ब्रांडिंग भी खुद करते हैं और देश में आने वाले मेहमानों को खास उपहार के स्वरूप में भी वह इन्हें देते हैं. यही वजह है कि जब वह बनारस आते हैं तो यहां के कारीगर भी अपनी कारीगरी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी का बनारस का 43वां दौरा आज: 26 घंटे रुकेंगे, 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, काशी में घूमने भी निकलेंगे

आज पीएम मोदी करेंगे काशी में प्रवास, बनारसी पान संग मलइयो का लेंगे स्वाद, गेस्ट हाउस में खास इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details