उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की वर्चुअल मीटिंग, काशी के लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, खिल उठे चेहरे - भारतीय पत्र विक्रेता संघ के संस्थापक आशीष कुमार गुप्ता

काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल से देश भर के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया.गरीब कल्याण दिवस के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को प्रणाम पत्र वितरीत किए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त किसानों के खातों में डायरेक्टर ट्रांसफर की.

etv bharat
पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की वर्चुअल मीटिंग

By

Published : May 31, 2022, 6:15 PM IST

वाराणसी:काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल से देश भर के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित किया. इस दौरान वाराणसी के चौकाघाट स्थित गिरज़ादेवी सांस्कृतिक संकुल में गरीब कल्याण दिवस के रूप मनाया गया. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के लाभार्थियों से नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी पहुंचे. डीएम कौशल राज शर्मा, मेयर मृदुला जायसवाल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, जिला परियोजना अधिकारी जया सिंह शामिल थी.

वाराणसी के चौकाघाट स्थित गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल में गरीब कल्याण दिवस के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को प्रणाम पत्र वितरीत किए.जो इस योजना के लाभार्ती थे उन्हें वर्चुअल संवाद सुनने के लिए बुलाया गया था. इसमें 15 योजना, पीएम आवास, शौचालय, बैंक से लोन व स्वनिधि से जुड़े योजनाओं के प्रणाम पत्र एवं स्वीकृत पत्र बांटे गए. पीएम मोदी और सीएम योगी को वाराणसी के आठों ब्लाकों में सुनने के लिए कई लाभार्थी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त किसानों के खातों में डायरेक्टर ट्रांसफर की. कुल मिलाकर 10 करोड़ किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपए जमा किए गए.इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई जिलों के लाभार्थियों से सरकार की चलाई जा रही हो योजनाओं के बारे में पूछा तो लाभार्थियों ने एक-एक कर योजनाओं के बारे में बताया. जिसके बाद पीएम ने सभी का हौसला अफजाई किया.

पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की वर्चुअल मीटिंग


इसे भी पढ़े-प्रधानमंत्री इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें वार्षिक दिवस समारोह में होंगे शामिल


भारतीय पत्र विक्रेता संघ के संस्थापक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने का मौका मिला. हम लोग स्वनिधि योजना से जुड़े हैं. जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही 8 योजनाओं का लाभ मिलता है. पहले हम ₹10 हजार स्वनिधि योजना के तहत लोन लिते थे.अब ₹20 हजार का लोन ले रहे हैं. आज प्रमाण पत्र भी मिला है. साथ ही सरकार द्वारा वेंडर जोन में एक गोमती भी मिली है.यह हम लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगा.

पूरे प्रोग्राम के विषय में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की पीएम नरेंद्र मोदी शिमला से पूरे देश के लिए उद्बोबोधन किया है. इसी के तहत चौकाघाट स्थित गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चलाई जा रही है. इस मिटींग में उन्हीं लाभार्थियों को बुलाया गया था. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल थे. इस दौरान वाराणसी के लोगों से कोई इंटरेक्ट नहीं हो पाया. वाराणसी के 8 ब्लाकों में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के सुनने की व्यवस्था की गई थी. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 15 योजना पीएम आवास पत्र, शौचालय, बैंक के लोन व स्वनिधि जैसे योजनों के प्रणाम पत्र एवं स्वीकृत पत्र बांटे गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details