वाराणसी: लोकसभा चुनाव के दो चरण बचे हैं. वहीं वाराणसी में अंतिम चरण यानी सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए ये सबसे हॉट सीट भी है. इस बार लोकसभा चुनाव में विकास ही मुद्दा माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 2014 में बनी. तब से लेकर अबतक पीएम मोदी ने विकास की ही बात कही है. ऐसे में यह देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र तब से अब तक कितना विकसित हो सका है. कितनी कमियों में सुधार लाया जा सका है.
हम बात कर रहे हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पीछे बसे रमना गांव की:
- इस गांव को वर्ष 2010 में निर्मलीकरण के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है.
- इस गांव के लोग बिजली व्यवस्था से पिछले लगभग 2 महीने से पूरी तरह त्रस्त हैं.
- गांव में रहने वालों ने निर्णय लिया अगर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो वोट नहीं देंगे.
- हाथों में तख्तियां लिए कड़ी धूप में गांव के लोग धरने पर बैठ गए.
- दुकानों में भी पोस्टर लगा दिया कि बिजली नहीं तो वोट नहीं. नो पावर नो वोट.