उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बोलीं पंखुड़ी पाठक, भाजपा के नेता हमेशा मायावती पर करते हैं गलत टिप्पणी - rafael's Issues in election

जिले में पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हमेशा से ही महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं.

मीडिया से बात करतीं पंखुड़ी पाठक.

By

Published : May 14, 2019, 7:18 PM IST

वाराणसी : जिले में पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करती है और उस पर तत्काल एक्शन लेती है, जबकि बीजेपी नेता हमेशा अभद्र टिप्पणी करते हैं, उसको लेकर कभी किसी ने कुछ नहीं कहा.

मीडिया से बात करतीं पंखुड़ी पाठक.

क्या बोलीं पंखुड़ी पाठक

  • सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि राफेल के मुद्दे को जनता और न्यायपालिका के सामने हमेशा कांग्रेस ने उठाया है.
  • सीबीआई का बीजेपी राजनीतिकरण कर रही है.
  • यहां जो कोई भी किसी घोटाले पर जांच करता है, उसे गलत तरीके से हटा दिया जाता है.
  • गैरकानूनी तरीके से लोगों को जांच करने से रोका जा रहा है.
  • सरकार में कई भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं, जिस पर हमारी प्राथमिकता रहेगी और जो भी मुद्दे कांग्रेस ने उठाए हैं, उन सभी पर जांच होगी.

मणिशंकर अय्यर के बयान पर पंखुड़ी पाठक ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर वही बेहतर बयान दे सकते हैं, लेकिन कांग्रेस ने तत्काल इस बयान पर एक्शन लिया है. हालांकि, महिलाओं पर बीजेपी ने जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणी आज तक की है, उसको लेकर कभी किसी ने कुछ नहीं कहा. कांग्रेस किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करती है और उस पर तत्काल एक्शन लेती है.

-पंखुरी पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details