उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU में आयोजित एक दिवसीय वेबिनार का हुआ समापन - ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

काशीनगरी वाराणसी में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय वेबिनार खत्म हो गया है. वेबिनार का विषय दिव्यांग विद्यार्थियों को योग्य बनाने पर आधारित था. कार्यक्रम में देश भर में कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन.
ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन.

By

Published : Jul 12, 2020, 12:18 PM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में ‘पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण योजना‘ के अंतर्गत एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार का विषय ‘कोविड-19 के काल में दिव्यांग विद्यार्थियों को योग्य बनाने‘ पर था.

आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में संकाय प्रमुख शिक्षा संकाय के प्रो. एसके स्वैनए ने भाषण दिया. भाषण के तहत दिव्यांगों बालकों को समर्पित कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम में लगभग 200 की संख्या में देशभर के विभिन्न भागों से लोगों ने प्रतिभाग किया. दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस आयोजन में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ. योगेंद्र पांडेय ने कहा कि भारत में दिव्यांगों की कुल जनसंख्या 2.68 करोड़ है, जो कि कुल जनसंख्या के 2.21 प्रतिशत है. कुल शहरी क्षेत्र के जनसंख्या के 67 प्रतिशत दिव्यांग ही शिक्षा में भाग ले पाते हैं. बाकी अन्य 49 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं. उसमें भी 42 प्रतिशत 10-19 आयु वर्ग के दिव्यांग विद्यार्थी ही शिक्षा ले पाते हैं. यह आंकड़े 2011 के जनसंख्या गणना के अनुसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details