वाराणसी:प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 15 अगस्त की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. शहर के चप्पे-चप्पे पर जवानों ने गश्त लगानी शुरू कर दी है. वहीं शहर की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिले की महिलाएं खुद को अभी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. महिलाएं 15 अगस्त और रक्षाबंधन पर यह अपील करती नजर आ रही हैं कि उन्हें इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर छेड़खानी और महिलाओं के साथ हो रही नापाक हरकतों से स्वतंत्रता दी जाए.
पढ़ें-बहराइच में शहीद नमन यात्रा का किया गया आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के पहले महिलाएं सड़कों पर आकर सभी कुरीतियों से स्वतंत्र होने की मांग कर रही हैं. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है, इसलिए सभी महिलाओं का कहना है कि वह राखी बांधकर शहर के भाइयों से अपील करना चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा दी जाए. शहर में वह सुरक्षित महसूस नहीं करती और आज भी वह कई कुरीतियों के बंधन में है, जो सदियों से चली आ रही हैं.