वाराणसी :आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने के मामले में गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने की चेतावनी जारी की गई है.
जारी नोटिस में दिए गए समय के मुताबिक स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पर आचार संहिता से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई वाराणसी के पिण्डरा क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी ने की है.