उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैरम के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - fight with carrom player

यूपी के वाराणसी में कैरम के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिले में पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक खाने के रेट को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने खिलाड़ी को जमकर पीटा.

खिलाड़ी के साथ मारपीट
खिलाड़ी के साथ मारपीट

By

Published : Dec 23, 2020, 7:00 PM IST

वाराणसी:जिले के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर घोंसाबाद इलाके में 20 दिसंबर की रात खाने के रेट को लेकर मामूली विवाद हुआ. विवाद के बाद कैरम के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल खिलाड़ी का इलाज अस्पताल में जारी है. आरोप है कि पुलिस के सामने मारपीट की घटना हुई और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही.

खिलाड़ी के साथ मारपीट

जानें पूरा मामला
घायल खिलाड़ी का नाम अभिषेक विश्वकर्मा है, जो जिला मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा में भर्ती है. पीड़ित परिवार ने कैंट थाना पर लिखित तहरीर थाना प्रभारी को दिया है. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस बारे में पीड़ित का आरोप है कि खाना खाने के बाद उसके रेट को लेकर होटल में मौजूद लोगों के साथ मामूली विवाद हुआ था. विवाद बढ़ता चला गया. नदेसर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर उन लोगों ने उसे बुरी तरह से मारना-पीटना शुरू कर दिया.

आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे और मारपीट होती रही लेकिन पुलिस वालों ने हस्तक्षेप भी नहीं किया. फिलहाल इस प्रकरण में घायल खिलाड़ी की तहरीर पर नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर कैंट का कहना है जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details