थप्पड़ कांड पर युवक ने कहा है कि इस घटना से उसका अपमान हुआ है. वाराणसी : फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में शूटिंग के दौरान एक युवक को थप्पड़ मारा, जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. नाना के इस बर्ताव पर लोग नाराजगी भी जता रहे हैं. इन सबके बीच नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर युवक से माफी मांगी है, लेकिन जिस युवक राज सोनकर के साथ यह घटना हुई, उसका कहना है कि वह एक्टर के साथ तस्वीर सिर्फ सेल्फी लेने गया था. न सेल्फी मिली न ही सम्मान. बल्कि उसे मारपीट कर वहां से भगा दिया गया. नाना ने उसका अपमान किया है.
वाराणसी के तुलसीपुर का रहने वाला है राज सोनकर
युवक का नाम राज सोनकर है, जिसे नाना पाटेकर ने शूटिंग के दौरान थप्पड़ मारा है. वाराणसी के तुलसीपुर इलाके के रहने वाले राज सोनकर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नाना ने जिसको थप्पड़ मारा, वह मैं ही हूं. युवक का कहना है कि वह गंगा स्नान करने के लिए गया था. उस समय वहां शूटिंग चल रही थी. कुछ देर तक उसने वेट किया. फिर मैंने देखा कि नाना पाटेकर आए तो उनके साथ एक फोटो खिंचवाने की चाह में पास चला गया. लेकिन फोटो नहीं मिली और उसे मारकर भगा दिया गया.
युवक बोला- मैं नाना का फैन, मेरी बेइज्जती कर दी
युवक राज सोनकर का कहना है कि नाना पाटेकर की तरफ से गलती मानने और माफी मांग लेने से काम नहीं चलेगा. उसकी बेइज्जती हुई है. राज ने कहा- मेरे मोहल्ले और पूरे बनारस में यह वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेरे लिए अपमान की बात है. नाना की तरफ से अपनी सफाई दिए जाने पर उसका कहना है उसे नाना ने वापस नहीं बुलाया था. वह मार खाकर वहां से चला गया था. युवक ने कहा- मैं उनका बहुत बड़ा फैन था. मुझे बाउंसर ने रोका लेकिन मैं सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेना चाह रहा था.
मन बहुत आहत है, मेरे साथ गलत बर्ताव किया
युवक राज सोनकर का कहना है कि नाना पाटेकर ने उस दिन जो किया, सही नहीं है. उनकी सिक्योरिटी के लोगों ने बहुत गलत ढंग से उसकी गर्दन पकड़कर उसे वहां से हटाया. नाना के माफी मांग लेने से बात खत्म नहीं हो जाएगी. मन बहुत आहत है. उसका अपमान किया गया है. युवक ने स्पष्ट किया कि फिल्म में उसे कोई रोल नहीं दिया गया था. वह एक आम दर्शक की तरह वहां पर सिर्फ फोटो लेने गया. उनके साथ गलत बर्ताव हुआ.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में अभिनेता नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारा, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज कराने की मांग
यह भी पढ़ें : 'जर्नी' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर बोले- वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था है बहुत खराब