उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी में प्रकाश पुंजों से देव दीपावली का किया अभिनंदन - नमामि गंगे के सदस्य

वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने प्रकाश पुंजों से देवों की दीपावली का अभिनंदन किया. महामारी के अंधकार के बीच सैकड़ों दीयों की जगमगाहट ने अच्छे दिनों की उम्मीदों को परवान चढ़ाया.

नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी में प्रकाश पुंजो से देव दीपावली का किया अभिनंदन
नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी में प्रकाश पुंजो से देव दीपावली का किया अभिनंदन

By

Published : Nov 30, 2020, 5:06 AM IST

वाराणसी:काशी में 33 करोड़ देवी-देवताओं के स्वागत में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर नमामि गंगे के सदस्यों ने शंखनाद कर ज्योति पर्व और पीएम मोदी का अभिनंदन किया. पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर टिमटिमाते दीपों के बीच शिवनगरी में देवों के स्वागत का आगाज किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर उनके आगमन के पूर्व दीप श्रृंगार के इंद्रधनुषी रंगों से प्रकाश पर्व का अभिनंदन हुआ.

नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी में प्रकाश पुंजों से देव दीपावली का किया अभिनंदन

हर दीया देश की खातिर शहीद हुए जवानों को समर्पित किया गया. वहीं नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला की अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने हाथों में शंख और दीपक लेकर चटखीली रंगत वाले ज्योति पर्व के जोश को बुलंदियां दी.

महामारी के अंधकार के बीच सैकड़ों दीयों की जगमगाहट ने अच्छे दिनों की उम्मीदों को परवान चढ़ाया.

मां गंगा के प्रति आभार जताने का अनुष्ठान है देव दीपावली

नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि देव दीपावली मां गंगा की असीम कृपा के प्रति आभार जताने का रंगारंग अनुष्ठान है. देव दीपावली भारतीय जीवन शैली में प्रमुख जल तीर्थों के रूप में पूजित नदियों, सरोवरों, कूपों के महत्व और संरक्षण का संदेश सुनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details