वाराणसी: जिले के काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत रोहनिया से डीएलडब्लू जाने वाले रोड पर चल रहा सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. हरिहरपुर गांव में विधायक निधि योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत यह कार्य कराया गया है. यह सड़क एडवोकेट देवराज के घर से भाजपा कार्यालय होते हुए जीटी रोड तक है.
काशी में लाखों की लागत से बनी सड़क का हुआ लोकार्पण
यूपी के वाराणसी में काशी विद्यापीठ ब्लॉक में लगभग 9 लाख रुपये की लागत से सड़क तैयार की गई है. इस सड़क का शुक्रवार को रोहनिया विधायक ने लोकार्पण किया.
160 मीटर लंबी सड़क
सड़क लगभग 9.3 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है. यह 160 मीटर लंबी सड़क है. विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को फीता काटकर इसका लोकार्पण किया.
ये लोग रहे मौजूद
वहीं इस लोकार्पण के अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, वाराणसी जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, ग्राम प्रधान सदानंद पटेल, विक्रम पटेल, कल्लू मिश्रा, संजय सोनकर, सुरेंद्र पटेल सहित कई लोग लोकार्पण के कार्यक्रम में उपस्थित रहे.