उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारंभ - वाराणसी का समाचार

मेकिंग द डिफरेंस और डोनेट कार्ड के सौजन्य से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के मरीजों की राहत के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेजी जा रही है. देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है.

मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारंभ
मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारंभ

By

Published : Jun 4, 2021, 8:03 AM IST

वाराणसीः देशभर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही इसके बचाव की तैयारी की जा रही है. पार्व संस्था ने मुंबई में 7 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की सेवा मरीजों को दे रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन संस्था ने भेजी है. जिसका शुभारंभ गुरुवार को कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर और काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने किया.

60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र को मिली कंसंट्रेटर मशीन

वहींराष्ट्रीय अध्यक्ष मेकिंग द डिफरेंस दीपक विश्वकर्मा ने इस अवसर पर बताया कि मेकिंग द डिफरेंस और डोनेट कार्ड के सौजन्य से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के मरीजों की राहत के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेजी जा रही है. गुरुवार को 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का उद्घाटन किया गया. इसमें से शिवपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दिया गया है, जो विधानसभा के लोगों के लिए 24 घंटा सेवा देने के लिए तत्पर रहेगा. जिन लोगों के परिजनों को कोविड-19 हो गया है और डॉक्टर ऑक्सीजन की सलाह दिए हैं. वो रिपोर्ट लेकर संस्था के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है. इस दौरान उसे सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. जिसके बाद वो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 10 दिनों के लिए ले जा सकते हैं. मशीन वापस करते वक्त उनकी पूरी सिक्योरिटी मनी लौटा दी जाएगी. ये एक तरह से निःशुल्क व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें- योगी के तेवर व पार्टी के फेवर में उलझी बीजेपी, आगे क्या होगा रामा रे...

ऑनलाइन किया का सकता है बुक

वहीं उन्होंने बताया कि 5 लीटर कंसंट्रेटर मशीन के लिए सिक्योरिटी मनी 1,00,00 रुपये रखी गई है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन ऑनलाइन भी संस्था की वेबसाइट https://makingthedifference.in पर बुक किया जा सकता है या फिर ऑफलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल करके लिया जा सकता है. वहीं संस्था ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की प्रेरणा से वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ग्राम सभा को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन पूर्ण रूप से देने की सहमति जताई है. उदयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश का पहला ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र हो जाएगा जिसके पास अपना खुद का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रहेगा और ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details