उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सीएम योगी बोले, आजादी की 75वीं वर्षगांठ में पाकिस्तान में भूखे लोग लड़ रहे - शारजाह भेजा जाएगा आम

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी संजीदा नजर आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी काफी सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को सीएम योगी वाराणसी पहुंचे. वह बनारसी लंगड़ा आम की पहली खेप को शारजाह के लिए रवाना करेंगे.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Jun 26, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 7:38 PM IST

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी सोमवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद रोहनिया स्थित जगतपुर डिग्री कॉलेज में जनसभा स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देता है तो पाकिस्तान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भूखे लोग गली मोहल्लों में एक दूसरे से लड़ रहे हैं. यह पाकिस्तान की दुर्गति है. उन्होंने मोदी सरकार के नौ सालों की उपलब्धियां गिनाईं.

बनारसी आम की खेप भेजी जाएगी शारजाह.



प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर लगभग 3:30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के जरिए सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वाराणसी के जगतपुर डिग्री कॉलेज के मैदान पर सीएम योगी ने नौ साल की उपलब्धियां गिनाते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी आने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया और सावन को लेकर विश्वनाथ मंदिर में चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करने लगे.


उन्होंने कहा कि 1947 में एक देश भारत का विभाजन कर एक पाकिस्तान बना और एक देश अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों से टूटकर स्वतंत्र हुआ जो भारत है. यह देश 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देता है, तो पाकिस्तान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भूखे लोग गली मोहल्लों में एक दूसरे से लड़ रहे हैं. यह पाकिस्तान की दुर्गति है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 9 साल बेमिसाल रहे हैं और पिछले 9 साल में कई नए मानक प्रधानमंत्री मोदी ने तय किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का जो स्वागत हुआ अमेरिका की धरती पर वह 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से सम्मानित किया गया और भारत को दुनिया के संकटमोचक के रूप में अब देखा जाने लगा है.

यह भी पढ़ें : शारजाह के शेख लेंगे बनारसी लंगड़े का स्वाद, वाराणसी एयरपोर्ट से रवाना होगा पूर्वांचल का यह खास आम

Last Updated : Jun 26, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details