वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) इन दिनों चर्चें में हैं. यह चर्चा मां आदिशक्ति को लेकर किए गए एक पोस्ट को लेकर हो रही हैं. यह पोस्ट राजनीति विज्ञान विभाग में तैनात गेस्ट प्रोफेसर (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Guest Professor) मिथिलेश गौतम (MGKV Guest Professor Mithilesh Gautam) ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा और नारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके कारण विश्वविद्यालय परिसर में छात्रो ने गुरुवार को जमकर हंगामा (Kashi Vidyapeeth students ruckus) किया है. छात्रों ने प्रोफेसर को तत्काल हटाने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
बता दें कि वाराणसी में काशी विद्यापीठ पूर्वांचल में बड़ी यूनिवर्सिटी मानी जाती है. पढ़ाई और संस्कार को लेकर ये यूनिवर्सिटी हमेशा चर्चा में रहती है. लेकिन गेस्ट प्रोफेसर मिथिलेश गौतम द्वारा एक पोस्ट विवाद का कारण बन गया है. मिथिलेश गौतम ने सोशल मीडिया पर मां दुर्ग को लेकर एक आपत्तिजनक एक पोस्ट (objectionable post on maa durga) किया है. पोस्ट में उन्होंने आचरण को लेकर सवाल उठाया गया. साथ ही कमेंट में उन्होंने ये लिखा कि नवरात्र में नौ दिन व्रत करने से अच्छा है कि महिलाएं संविधान और हिन्दू लॉ को पढ़ लें. उनका जीवन गुलामी और भय मुक्त हो जाएगा.
छात्र कर रहे निलंबन की मांग