उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस : वाराणसी के लोहता और मदनपुरा इलाके को किया गया सील

यूपी में वाराणसी के लोहता और मदनपुरा इलाके से कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. पुलिस प्रशासन ने उस एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है.

coronavirus in varanasi
मदनपुरा और लोहता इलाके को किया गया सील

By

Published : Apr 4, 2020, 2:23 PM IST

वाराणसी: दिल्ली जमात में शामिल होकर वाराणसी लौटे लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वाराणसी में तीन कोरोना के नए मामले सामने आ गए. कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने में बाद अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या वाराणसी में 4 हो गई. कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के बाद जनपद के मदनपुरा और लोहता इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए बार-बार माइक के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले. अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकला पाया जाएगा तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं पुलिस बार-बार माइक द्वारा यह भी बताने की कोशिश कर रही है कि इस करंट टाइम के दौरान जितनी भी खाद्य पदार्थ या खाने-पीने की सामग्रियां हैं, पुलिस उनके घरों तक पहुंचाने का काम करेगी.

जिस तरीके से लोगों को एक के बाद एक दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ले जाया जा रहा है. उससे कहीं ना कहीं यही लग रहा है कि कहीं मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन मदनपुरा और लोहता के दोनों इलाकों को पूरी तरीके से क्वॉरेंटाइन कर दिया है और लोगों से यह बार-बार अपील कर रही है कि वह घरों से बाहर ना निकले और अपने घरों में सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details