वाराणसी:लद्दाख के युवा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे. जहां उन्होंने पिपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जिन्ना की बात करने वाले विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. नामग्याल ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की तारीफ की तो वहीं चाइना के द्वारा भारतीय सीमा पर कब्जा किए जाने की बातों का भी विपक्ष का कड़ा जवाब दिया है.
वाराणसी पहुंचे लेह लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने बताया कि धारा 370 हटने से लेह लद्दाख में काफी विकास कार्य चल रहे हैं. विपक्षी दलों के द्वारा भारतीय सीमा में चीन के कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल सुनी सुनाई बात कह रहे हैं उन्हें लेह लद्दाख आना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां पर कितनी सुख शांति और समृद्धि है. जिन्हें सच्चाई जानना है वह लद्दाख आएं और देखें कि कैसे वहां खुशहाली का माहौल है. दूर बैठकर नेताओं को अनाप-शनाप नहीं बोलना चाहिए.
वहीं राहुल गांधी के द्वारा हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग बताए जाने पर कहा कि राहुल गांधी के सोच के ऊपर बात करना समय की बर्बादी होगी. जहां तक हिंदुत्व की बात है. हिंदुत्व तो हमारे देश का संस्कार है. यह किसी विशेष धर्म से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि जो इस देश के सभ्यता और संस्कृति में सांस लेता है वह हिंदुत्व से जुड़ा है.