वाराणसी: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन किया और गंगा आरती में शामिल हुए.
वाराणसी: केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना - वाराणसी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बाबा विश्वनाथ के मंदिर पर दर्शन पूजन किया और गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी
केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश देख रहा है कि कौन क्या कर रहा है और देश सबके बारे में जानता है. किशन रेड्डी ने प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी हिस्ट्री क्या है, उनकी परंपरा क्या है, परिवारवाद क्या है यह जनता देख रही है. आने वाले समय में देश को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद देगी.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार लोकतंत्र विरोधीः रामगोविंद चौधरी