वाराणसी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा वाराणसी दौरे पर हैं. शनिवार की शाम को वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया. यहां उन्होंने काफी देर तक पूजन-अर्चन किया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बाबा विश्वनाथ के सप्त ऋषि आरती में भी शामिल हुए.
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन-अर्चन - कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां बाबा विश्वनाथ के मंदिर में उन्होंने काफी देर पूजन-अर्चन किया. बता दें कि वह वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
बीएस येदियुरप्पा.
बता दें कि वह वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार की सुबह येदियुरप्पा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जगमबाड़ी मठ में आयोजित वीरशैव कुंभ के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Last Updated : Feb 15, 2020, 11:11 PM IST