पान मसाला कंपनी के मालिकों पर आयकर विभाग की कार्रवाई, लखनऊ-कानपुर और वाराणसी में छापेमारी
12:03 November 15
वाराणसी में पान मसाला फैक्ट्री के मालिक पम्मी पाण्डेय के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है.
वाराणसी/लखनऊःप्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समते कई शहरों में आयकर विभाग ने कुरेले ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है. मंगलवार सुबह कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री के मालिकों के आवास पर छापेमारी की गई है. ये दूसरी बार है जब केन्द्रीय एजेन्सियों ने इस ग्रुप के पान मसाला कंपनियों के मालिकों पर शिकंजा कसा है. वाराणसी में पान मसाला कंपनी के मालिक पम्मी पाण्डेय के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. पांडेयपुर समेत कई स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है. कुछ माह पूर्व सीजीएसटी (central GST) की दिल्ली टीम ने भी इसी ठिकाने पर छापेमारी की थी.
दरअसल, जून 2021 में आयकर विभाग ने कई बोगस कंपनियों की आड़ में ब्लैकमनी को खपाने को लेकर जांच की थी. जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में कुरेले ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. बीते साल भी इस पान मसाला के मालिकों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. इसमें 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी पकड़ी गई थी. मेरठ कमिश्नरेट की डीजीजीएसटीआई (Directorate General of GST Intelligence) ने पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले और डायरेक्टर अविनाश मोदी को जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार भी किया था. यह मामला करीब 50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा था.
ये भी पढ़ेंःयूपी के 4 तस्कर उत्तराखंड में गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक चरस बरामद