उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ रहा बाबा विश्वनाथ का बैंक बैलेंस, 1 साल में 5 करोड़ से ज्यादा की हुई आमदनी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर को भक्तों ने मालामाल कर दिया है. हर साल विश्वनाथ मंदिर में दान, ऑनलाइन बुकिंग डोनेशन से पैसा खाते में आ रहा है. बाबा विश्वनाथ का बैंक बैलेंस अब 20 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ से ज्यादा का हो गया है.

By

Published : Aug 29, 2019, 8:16 PM IST

तेजी से बढ़ रहा है बाबा विश्वनाथ का बैंक बैलेंस.

वाराणसी:देश के बड़े मंदिरों में शामिल श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर भी अब तिरुपति बालाजी और साईं नाथ मंदिर की तर्ज पर आमदनी बढ़ाने में लगा हुआ है. बाबा विश्वनाथ का बैंक बैलेंस दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. वर्ष 2017-18 में बाबा विश्वनाथ के बैंक खाते में 20 करोड़ रुपये आए थे. साल 2018-2019 में विश्वनाथ मंदिर को लगभग पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई. बाबा विश्वनाथ का बैंक बैलेंस अब 20 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ से ज्यादा का पहुंच गया है. अब विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इस वित्तीय वर्ष में मंदिर की कमाई में 40 फीसदी इजाफे का लक्ष्य निर्धारित किया है.

तेजी से बढ़ रहा है बाबा विश्वनाथ का बैंक बैलेंस.

काशी विश्वनाथ मंदिर हो रहा मालामाल

  • विश्वनाथ मंदिर प्रशासन लगातार मंदिर की आमदनी बढ़ाने में लगा हुआ है.
  • शुभम दर्शन प्रणाली से हर महीने 50 लाख रुपये की अतिरिक्त आय विश्वनाथ मंदिर को हो रही है.
  • हर साल विश्वनाथ मंदिर में दान, ऑनलाइन बुकिंग डोनेशन से पैसा खाते में आ रहा है.
  • सावन माह में सुगम दर्शन प्रणाली से लगभग सवा करोड़ रुपये की आमदनी हुई है.
  • 80 लाख रुपये हुंडी और दानपात्र से मिले हैं.
  • मंदिर प्रशासन इस आने वाली आमदनी से भक्तों को और भी सुविधाएं मुहैया कराने की बातें कर रहा है.

पढ़ें-वाराणसी: नंद भवन के गोवंशों के लिये काशी धर्म पीठाधीश्वर देंगे 51 हजार रुपये

विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि आमदनी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हम भक्तों को सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं. हमारा इस साल का लक्ष्य पूरा होने पर भक्तों को और भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details