उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में डेंगू का प्रकोप, मानव अधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी में मानव अधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि जल्द से जल्द वाराणसी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करें, जिससे डेंगू के प्रकोप से निजात मिल सके.

etv bharat
कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Nov 27, 2019, 4:36 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मानव अधिकार मिशन के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सूबे के मुखिया से अपील की है कि जल्द से जल्द वाराणसी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करें. शहर में डेंगू के प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. डेंगू के कारण एक ही घर के दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

डेंगू का प्रकोप
मानव अधिकार मिशन की महिलाओं का कहना है कि वाराणसी शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसको देखते हुए नगर निगम को कुछ व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोग डेंगू के प्रकोप से बच् जा सके. मानव अधिकार मिशन की कार्यकर्ता नीति मल्होत्रा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ज्यादा मरीज डेंगू के हैं. डेंगू की वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है तो उसे प्राइवेट हॉस्पिटल के बिलों का बोझ उठाना काफी मुश्किल होता है.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: CM योगी ने RSS पदाधिकारियों के साथ राम मंदिर निर्माण पर की गोपनीय बैठक

पूरे बनारस में डेंगू का प्रकोप
मानव अधिकार मिशन की कार्यकर्ता नीति मल्होत्रा ने बताया कि जिस तरीके से डेंगू का प्रकोप पूरे बनारस में है, उसे देखकर यही लगता है कि नगर निगम जितनी भी बातें कहता है, वह केवल खोखली हैं. यहां न ही मच्छरों की फॉगिंग कराई जाती है और न ही जलाशयों में छिड़काव होता है, जिसकी वजह से लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details