वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मानव अधिकार मिशन के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सूबे के मुखिया से अपील की है कि जल्द से जल्द वाराणसी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करें. शहर में डेंगू के प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. डेंगू के कारण एक ही घर के दो लोगों की मौत हो चुकी है.
डेंगू का प्रकोप
मानव अधिकार मिशन की महिलाओं का कहना है कि वाराणसी शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसको देखते हुए नगर निगम को कुछ व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोग डेंगू के प्रकोप से बच् जा सके. मानव अधिकार मिशन की कार्यकर्ता नीति मल्होत्रा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ज्यादा मरीज डेंगू के हैं. डेंगू की वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है तो उसे प्राइवेट हॉस्पिटल के बिलों का बोझ उठाना काफी मुश्किल होता है.