उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई - सुन्नी वक्फ बोर्ड

etv bharat
मंदिर.

By

Published : Oct 15, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:45 PM IST

14:58 October 15

कोर्ट ने काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मामले में सुनवाई करते हुए आगे की तारीख दे दी है.

वाराणसी:काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मामले में जिला जज न्यायालय में चल रही सुनवाई गुरुवार को स्थगित हो गई. दरअसल दो सीनियर अधिवक्ताओं के असमय हुए निधन की वजह से कोर्ट ने मामले में सुनवाई न करते हुए अगली तिथि 20 अक्टूबर तय की है.  

निगरानी याचिका पर होनी है सुनवाई
दरअसल काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल निगरानी याचिका की पोषणीयता पर आज अदालत में सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर नाथ की ओर से वाद मित्र अधिवक्ता भी मौजूद थे. वाद मित्र अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने बताया कि 2 वरिष्ठ अधिवक्ता साथियों के निधन की वजह से 2 मिनट का मौन रख कोर्ट को स्थगित किया गया. 20 अक्टूबर की तारीख कोर्ट की तरफ से दी गई है.

वक्फ बोर्ड चाहता है लखनऊ ट्रिब्यूनल में हो सुनवाई
बता दें कि सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से मामले को लखनऊ ट्रिब्यूनल कोर्ट में चलाए जाने की याचिका दायर की गई है. वहीं वाद मित्र स्वयंभू काशी विश्वनाथ की तरफ से इसका विरोध किया गया था. उन्होंने मामले की सुनवाई वाराणसी न्यायालय में ही करने की अपील की थी. कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की अपील को खारिज भी कर दिया था. वक्फ बोर्ड की तरफ से दोबारा निगरानी याचिका दायर की गई थी, लेकिन लेट होने की वजह से कोर्ट ने पिछले दिनों सुनवाई के दौरान सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर तीन हजार का जुर्माना भी लगाया था. 

कोर्ट ने की है पत्रावली तलब
फिलहाल 13 अक्टूबर को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की तरफ से बहस सुनने के बाद सिविल जज की अदालत ने संपूर्ण पत्रावलियों को तलब करने का आदेश देते हुए 15 अक्टूबर की तिथि मुकर्रर की थी. आज इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन आज सुनवाई स्थगित होने के बाद कोर्ट ने अगली तिथि 20 अक्टूबर की दी है.

 

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details