वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद को लेकर कोर्ट में कई मुकदमें चल रहे हैं. इसमें मुख्य विवाद की सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हो रही है. इन सबसे अलग विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से सिविल जज कोर्ट में पिछले दिनों ज्ञानवापी पर कब्जा देने और मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी एक याचिका भी दायर की गई है. विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका पर कोर्ट में मामला विचारणीय है.
विश्व वैदिक सनातन द्वारा दायर वाद में आज एक नया मोड़ आ गया. इस मुकदमे की 4 अन्य वादी महिलाओं ने कोर्ट में अर्जी देते हुए सभी मुकदमों की एक ही स्थान पर सुनवाई करने की अपील की. अब इस मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी. इस मामले में जितेंद्र सिंह बिसेन का कहना है कि यह पूरा मामला षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है, क्योंकि अब हम 4 अन्य वादी महिलाओं से अलग होकर मुकदमें लड़ रहे हैं. इसलिए वह हमें कमजोर करने के लिए ऐसी साजिश कर रहे हैं. यह एप्लिकेशन आदि विश्वेश्वर केस की वादिनी किरन सिंह विसेन ने नहीं बल्कि मां श्रृंगार गौरी केस की अन्य वादी महिलाओ लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर से दी गई है.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस से जुड़े सभी मुकदमों की एक साथ सुनवाई की मांग - Shringar case Hearing
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद को लेकर कोर्ट में कई मुकदमें चल रहे हैं. इसमें मुख्य विवाद की सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हो रही है.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद
Last Updated : Nov 16, 2022, 10:56 PM IST