उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस की गलियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिए उठाया जाएगा कूड़ा - वाराणसी ताजा खबर

बनारस की गलियों में अब कूड़ा उठाने के लिए पुरानी हाथ गाड़ियों की जगह कचरा गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका प्रस्ताव कूड़ा उठाने वाली प्राइवेट एजेंसी के द्वारा नगर निगम को भेजा गया है. इसके अतिरिक्त गलियों में फागिंग के लिए भी गाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा.

बनारस की गलियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिए उठाया जाएगा कूड़ा
बनारस की गलियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिए उठाया जाएगा कूड़ा

By

Published : Dec 23, 2021, 11:28 AM IST

वाराणसी: नगर निगम बदलते बनारस को और भी एडवांस बनाने के लिए कई प्रयास कर रहा है. एक तरफ जहां घर-घर कूड़ा उठान की कवायद शुरू हो चुकी है. वहीं अब गलियों में कूड़ा उठाने के लिए पुरानी हाथ गाड़ियों की जगह कचरा गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका प्रस्ताव कूड़ा उठाने वाली प्राइवेट एजेंसी के द्वारा नगर निगम को भेजा गया है.

नगर आयुक्त की तरफ से अप्रूवल का इंतजार है. इसके अतिरिक्त गलियों में फागिंग के लिए भी गाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा. अब तक साइकिल पर फॉगिंग मशीन को रखकर गलियों में पुराने तरीके से ही फॉगिंग की जाती रही है.

दरअसल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से वाराणसी की गलियों में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी की मदद से फॉगिंग का ट्रायल पूरा किया गया है. गोल घर से लेकर मणिकर्णिका घाट की गलियों तक में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के जरिए फॉगिंग का सफल ट्रायल हुआ है.

इस वाहन का नाम ई-फुमिगेटर रखा गया है. इसमें सोलुशन टैंक क्षमता 160 लीटर है. फ्यूल टैंक क्षमता 20 लीटर होती है. तीन घंटे तक इसका संचालन लगातार किया जा सकता है. बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर चार वर्ष की वारंटी दी गई है. इसी तरह उठान करने वाले वाहन का नाम ई-गार्वेज वाहन रखा गया है. 400 किलो कचरा लोड करने की क्षमता है. बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर चार वर्ष की वारंटी दी गई है.

इसे भी पढ़ें-बीएचयू के सर्जरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई जनहानि नहीं

नगर स्वास्थ्य अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि इस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही नगर आयोग की तरफ से परमिशन मिलने के बाद गलियों में पुरानी हाथ गाड़ी की जगह अब इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. उसमें मेन पावर भी ज्यादा लगती और कूड़ा उठाने में भी दिक्कत होती है, लेकिन इन गाड़ियों की मदद से काम आसानी से होगा और मेन पावर भी कम हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details