उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - वाराणसी समाचार

प्रदेश में एक के बाद एक लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. अब वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी,
छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 24, 2021, 8:20 PM IST

वाराणसी:जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगी का मामला सामने आया है. यहां कुछ दिन पूर्व बाबतपुर हवाई अड्डे पर निजी एयरलाइंस के काउंटर पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने फोन कर हजारों रुपये ठग लिए. ठगी की शिकार पीड़िता ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.


नौकरी के नाम पर हजारों की ठगी

दरअसल, बड़ागांव के पुआरीकला गांव निवासी शालू, जोकि इंटर की छात्रा है के पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम हिमांशु बताया था. उसने पीड़िता को एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का ऑफर दिया. युवती ने बताया कि उसने अपने घर वालों की आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से स्वीकृति दे दी.

ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, ऐंठे लाखों रुपये, मुकदमा दर्ज

व्हाट्सएप के जरिये मांगे डॉक्यूमेंट

छात्रा ने बताया की युवक ने उससे सभी डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप के जरिये ले लिए. छात्रा ने आगे बताया कि तीन मार्च से 19 मार्च के बीच में आरोपी को विभिन्न बैंकों में रजिस्ट्रेशन, ड्रेस, हॉस्टल, मेस सहित अन्य के नाम पर 85 हजार रुपये दिए. पीड़िता ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे बीस मार्च को ज्वाइन कराने की भी बात कही थी. लेकिन उसके बताए हुए तय समय पर जॉब नहीं मिली. तब खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details